Afghanistan: तालिबान ने लगाया लड़कियों के कॉलेज जाने पर प्रतिबंध, फैसले का विरोध कर छात्रों ने किया क्लास का बहिष्कार

Afghanistan: तालिबान ने लगाया लड़कियों के कॉलेज जाने पर प्रतिबंध, फैसले का विरोध कर छात्रों ने किया क्लास का बहिष्कार
Taliban bans girls from going to college

अफगानिस्तान (Afghanistan) में लड़कियों के कॉलेज जाने पर प्रतिबंध लगाने का मामला तूल पकड़ता नज़र आ रहा है। आपकी जानकारी के लिए बता दें, अफगानिस्तान के उच्च शिक्षा मंत्रालय (Ministry of Higher Education) ने लड़कियों की उच्च शिक्षा पर रोक लगाने का फैसला लिया था।

इस फैसले से व्यापक विरोध (Mass Protest) और वैश्विक निंदा (Global Condemnation) भी हुई। यूनिवर्सिटी के छात्रों ने इस फैसले का विरोध करते हुए क्लास का बहिष्कार (Boycotted Class) किया है। क्लास का बहिष्कार करते हुए एक छात्र ने कहा, "हम अपना बहिष्कार जारी रखेंगे और अगर लड़कियों के लिए क्लास फिर से नहीं शुरू हुई, तो हम अपने पाठयक्रम का भी बहिष्कार करेंगे और पढ़ाई भी जारी नहीं रखेंगे."

वहीं, एक अन्य छात्र ने कहा, " यूनिवर्सिटी हमारी बहनों के लिए बंद हैं और हम भी यूनिवर्सिटी नहीं जाना चाहते." न सिर्फ छात्र साथ ही काबुल यूनिवर्सिटी (Kabul University) के कई लेक्चरर (Lecturer) ने भी तालिबान को अपने फैसले पर दुबारा विचार करने के लिए कहा।

यूनिवर्सिटी के एक लेक्चरर ने कहा, "हम इस्लामिक अमीरात से हमारी बहनों के लिए यूनिवर्सिटिज को फिर से खोलने के लिए कहते हैं." अफगानिस्तान में तालिबान राज लौटने के बाद से महिलाओं की जिंदगी बद से बदतर होती नज़र आ रही है। 15 अगस्त 2021 के बाद से लड़कियों के स्कूल जाने पर रोक लगा दी गई थी।

महिलाओं और लड़कियों की आवाजाही की स्वतंत्रता को प्रतिबंधित कर दिया है।  इतना ही नहीं, महिलाओं को कार्यबल के अधिकांश क्षेत्रों से भी बाहर कर दिया गया है और साथ ही महिलाओं को पार्क, जिम और सार्वजनिक स्नानघरों का उपयोग करने पर प्रतिबंध है.